Breaking News
guldar
guldar

अल्मोड़ा: गुलदार ने महिला को मार डाला, दहशत में ग्रामीण

अल्मोड़ा। जिले के दूरस्थ विकासखंड सल्ट में गुलदार ने एक महिला को मार डाला। महिला जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। इसी दौरान गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वही, ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ रेंज से लगे क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को मरचूला के पास कुंपी गांव निवासी गुड्डी देवी 59 पत्नी महेश सिंह मवेशियों के चारा लेने जंगल गई थी। लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन व ग्रामीण उसे ढूढ़ने गए। इस दौरान जंगल में एक जगह उन्हें खून के निशान दिखाई दिये। जिसके बाद ग्रामीणों ने कुछ आगे चलकर देखा तो मृतका की चूड़ी व साड़ी पड़ी थी। इस आधार पर ग्रामीण घटनास्थल तक पहुंचे। जहां ग्रामीणों को महिला का क्षत—विक्षत शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सल्ट थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम सीएचसी देवायल लाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका की चार बेटियां व एक बेटा है, सभी विवाहित है। वही, इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …