Breaking News

बाइक से हो रही थी लकड़ी की चोरी.. वन विभाग ने दबिश देकर एक तस्कर को दबोचा, अन्य आरोपी फरार

डेस्क। वन विकास निगम के पातन से खैर की लकड़ी चोरी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। वन विभाग की टीम ने दबिश देकर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। वन ​विभाग की टीम फरार आरोपियों की धरपकड़ को ​दबिश दे रही है।

दरअसल, रामनगर वन विकास निगम के अंतर्गत पूर्वी गैबआ प्लाट संख्या 38 पातन लौट पर बीती रात कुछ चोर मोटर साईकिलों के माध्यम से खैर की लकड़ी की चोरी का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान बेलपड़ाव रेंज वन विभाग की टीम गश्त के लिए वहां पहुंची। इसी दौरान गश्त टीम ने एक तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र सुबेग सिंह, निवासी केलाबन्दवारी को दबोच लिया। जबकि अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।

वन विभाग की टीम ने मौके से 6 बाइकों को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान कुल 25 कुंतल लकड़ी बरामद की गई है। जिसकी कीमत 2 लाख रुपये आंकी जा रही है। डीएफओ तराई पश्चिमी वन प्रभाग बलवंत सिंह शाही ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। वही, अन्य आरोपियों की धरपकड़ को दबिश दी जा रही है।

Check Also

हार के भय से निकाय चुनाव टाल रही भाजपा सरकार: कर्नाटक

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कहा …