अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के द्वाराहाट से बड़ी खबर है। सलना ग्राम पंचायत के घुसैला तोक में आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर गांव पहुंची। वन विभाग की टीम रेसक्यू कर गुलदार को द्वाराहाट रेंज कार्यालय ले आयी है।
बता दे कि करीब दो हफ्ते पहले घुसैला में गुलदार ने एक महिला पर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की थी। जिसके बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया था। ग्राम प्रधान नरेंद्र अधिकारी ने बताया कि बीती रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। जिसकी सूचना आज सुबह वन विभाग को दी गई।
वन क्षेत्राधिकारी मदन लाल ने बताया कि सूचना के बाद रेसक्यू टीम को गांव भेजा गया। जिसके बाद गुलदार को रेसक्यू कर रेसक्यू सेंटर अल्मोड़ा भेज दिया गया है। वही, गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, ग्रामीणों ने गांव के आस पास और गुलदार होने की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से दोबारा पिंजरा लगाने की मांग की है।