अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह मेहरा के बेटे सुरेंद्र सिंह मेहरा के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि सुरेंद्र सिंह मेहरा ने एक दलित के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया। राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरेंद्र सिंह मेहरा वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को धौलादेवी ब्लॉक के पाली गांव निवासी टैक्सी चालक मदन राम ने राजस्व चौकी में तहरीर सौंपी। तहरीर में उन्होंने कहा कि बीते सोमवार की रात सुरेंद्र सिंह मेहरा ने चुनावी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट और गाली गलौच की तथा जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया।
नायब तहसीलदार, भनोली डीएस सलाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सुरेंद्र मेहरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।