Breaking News
breaking
breaking

Uttarakhand: वन दरोगा का रिश्वत मांगते आडियो वायरल, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश

डेस्क। वन चौकी में तैनात एक दरोगा का कथित तौर पर रिश्वत मांगने का एक आडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएफओं ने मामले में वन क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दे दिए है।

मामला हरिद्वार जिले के बहादराबाद का है। जहां वन चौकी में तैनात एक दरोगा का कथित तौर पर रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दरोगा किसी लकड़ी कारोबारी से पेड़ काटने के बदले में जुर्माने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करते हुए सुनाई दे रहे है। इतना ही नही वह आडियो में गालियां करते हुए भी सुनाई दे रहा है।

हालांकि, ऑडियो बीते महीनों पहले का बताया जा रहा है। लेकिन एक बार फिर वन दारोगा का ये आडियो सुर्खियों में है। वही, पीड़ित इसरार ने हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा को लिखित शिकायत पत्र देकर वन दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

हरिद्वार डीएफओ का कहना है कि शिकायत के आधार पर संबंधित दरोगा की जांच के लिए वन क्षेत्राअधिकारी, हरिद्वार को आदेश दे दिए है। उन्होंने कहा कि यह जांच तीन दिन में पूरी कर ली जायेगी और अगर आरोप सही साबित होते है संबंधित दारोगा पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का हुआ आयोजन, 412 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू, यह होगा फायदा

🔊 इस खबर को सुने   अल्मोड़ा: जिला स्तरीय मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन …