डेस्क। रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के धोबी घाट स्थित बीटी गंज में कपड़े के स्टोर में देर रात भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची। दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि रुड़की में धोबी घाट पर एक स्टोर बनाया हुआ है। इस स्टोर में धोये हुए कपड़े रखे जाते है। जिनमें देर रात अचानक आग लग गई। दमकल विभाग को घटनास्थल पर रास्ता संकरा एवं बाधित होने के कारण 4 होज पाइपों का प्रयोग करना पड़ा। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से करीब 4 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारणों का मालूम नहीं चल सका है।