आरोपित अधिवक्ता अपने एक महिला सहयोगी के माध्यम से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है और जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी द्वारा उसका जबरन गर्भपात भी कराया गया।
डेस्क। चंपावत में एक महिला ने अधिवक्ता पर यौन शोषण करने करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वकील व उसकी सहयोगी महिला ने उसका जबरन गर्भपात कराया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली का है। तहरीर में पीड़िता का आरोप है कि टनकपुर निवासी अधिवक्ता विजय शुक्ला ने शादी का झांसा देकर उससे यौन संबंध बनाये। आरोपित अधिवक्ता अपने एक महिला सहयोगी के माध्यम से साल 2018 से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है और जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी द्वारा उसका जबरन गर्भपात भी कराया गया।
पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता विजय शुक्ला व उसकी सहयोगी महिला मित्र अनीता सामंत के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।