Breaking News
crime

उत्तराखंड (बड़ी खबर): पुलिस की मारपीट से आहत युवक ने हाथ की नस काटकर दी जान, कांस्टेबल सस्पेंड

मारपीट से आहत नरेंद्र ने घर आकर अपनी हाथ की नस काट ली। परिजन उसे बेस अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डेस्क। नैनीताल जिले के काठगोदाम में एक युवक ने अपने हाथ की नस काट दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने काठगोदाम चौकी में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल पर मारपीट का आरोप लगाया है। वही, इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद एसएसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर मामले में जांच बैठा दी है।

दरअसल, काठगोदाम देवलाढूंगा निवासी नरेन्द्र कुमार (40) शनिवार को मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि काठगोदाम पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह ने नरेन्द्र के साथ मारपीट की। मारपीट से आहत नरेंद्र ने घर आकर अपनी हाथ की नस काट ली। परिजन उसे बेस अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार को मृतक के स्वजनों व ग्रामीणों ने फिर घर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर एसपी क्राइम जगदीश चंद्र और एसपी सिटी हरबंस सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया। डेढ़ घंटे तक हंगामे के बाद स्वजनों व ग्रामीणों को समझाया गया। इसके बाद शव को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …