Breaking News
accident

उत्तराखंड: ट्रक ने फेरी वाले को कुचला, मौत.. आरोपी चालक फरार

डेस्क। फेरी लगाने जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। वही, घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।

मामला हरिद्वार जिले के लंढौरा का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव निवासी, इशरार (24) कुरकुरे और परचून के सामान की फेरी लगाता था। सोमवार को इशरार बाइक से फेरी लगाने के लिए लक्सर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सोलानी पुल के पास के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इशरार की बाइका को टक्कर मार दी। इस दौरान इशरार ट्रक के टायर ​के नीचे आ गया और काफी दूर तक घसीटता चला गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर लंढौरा पुलिस चौकी मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। आरोपी वाहन चालक फरार है। पुलिस वाहन चालक की धरपकड़ में जुट गई है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …