Breaking News

उत्तराखंड: छोटी सी चूक पड़ी भारी, यात्रियों से भरी बस पलटी.. मची चीख पुकार, देखें वीडियो

हादसे के दौरान बस में 50 यात्री सवार थे। जिसमें 15 से अधिक लोगों को मामूली चोट आई है।

डेस्क। उत्तराखंड के सितारगंज में बस चालक की एक छोटी से चूक ने यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। यात्रियों से भरी एक बस खेत में जा पलटी। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच पड़ी। इस हादसे में 15 से अधिक यात्रियों को हल्की चोट आई। सभी यात्री सुरक्षित है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

दरअसल, एक प्राइवेअ बस आज सितारगंज से किच्छा की ओर जा रही थी। तभी अचानक वीरेंद्र नगर सितारगंज के पास बस पलट गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना सितारगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पास के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में 50 यात्री सवार थे। जिसमें 15 से अधिक लोगों को मामूली चोट आई है। राहत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित है। इस हादसे के बाद वाहन चालक व परिचालक वहां से फरार हो गए।

यात्रियों ने लगाया यह आरोप—
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि चालक की सीट के पास भारी मात्रा में शादी के कार्ड का गट्ठर रखा हुआ था। जो बार—बार स्टेयरिंग पर टकरा रहा था। ब्रेकर के सामने अचानक तेज ब्रेक लगाने से वह गट्ठर स्टेयरिंग पर जा गिरा। जिससे वाहन चालक बस का नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट पड़ी।

 

यहां देखिये वीडियो-

https://fb.watch/bBLORxoUMB/

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …