अल्मोड़ा। आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मतगणना को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। वाहनों से आवाजाही करने में आपको कोई दिक्कत न हो इसलिए एक बार आप भी नये रूट प्लान को जरूर जान लें।
यह रहेगा रूट प्लान-
👉 माल वाहक, भारी वाहन, मध्यम वाहन, समस्त रोडवेज एवं अन्य परिवहन वाहन पाण्डेखोला, लक्ष्मेश्वर से लोअर माँल रोड पर प्रतिबन्धित रहेगा।
👉 सिमकनी से बेस तिराहे (करबला तिराहा) की ओर अधिकृत वाहनों/एम्बुलेंस को छोड़कर पूर्ण रुप से जीरो जोन रहेगा।
👉 मतदान अभिकर्ताओं/पोलिंग कर्मचारियों/पुलिस कर्मचारियों के वाहन जो धारानौला से आयेगें वे बेस तिराहे (करबला तिराहा) से लोधिया बैरियर की ओर एक तरफ तथा पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क करेगें।
👉 मतदान अभिकर्ताओं/पोलिंग कर्मचारियों/पुलिस कर्मचारियों के पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क किये जायेगें।
👉 मतदान केन्द्र (एच.एम) तक जाने के लिये सिमकनी से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।
👉 सिमकनी की ओर से अपर माँल रोड एवं धारानौला की ओर जाने वाले लोकल हल्के वाहन एसएसजे परिसर के अपर गेट होते हुए आ सकेगें।
👉 हल्द्वानी की ओर या हल्द्वानी से अपने गंत्व्य को जाने वाले वाहन धारानौला, बलढौटी बैण्ड, एनटीडी से होते हुए आ जा सकेगें।