Breaking News

Almora breaking: सड़क हादसे में सूबेदार की मौत.. 3 दिन पहले छुट्टी पर आए थे घर

अल्मोड़ा। छुट्टी पर घर आये एक सूबेदार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वार्षिक श्राद्ध से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

धौलादेवी विकासखंड के तल्ली भैसोड़ी निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 48 वर्ष गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए 3 दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया थे। मंगलवार को वह मंगलवार को वह वार्षिक श्राद्ध के लिए पास ही के तलेट गांव गये हुए थे। शाम को जब वह अपनी स्कूटी से अपने घर तल्ली भैसोड़ी लौट रहे थे तो दन्या-पनार मोटर मार्ग पर तलेट बैंड के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

 

घटना के कुछ समय बाद उसके गांव से कुछ लोग बाजार को आने लगे तो उन्होंने स्कूटी को खाई में गिरा देखा। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि लक्ष्मण सिंह मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। गांव के लोग मृतक को जिला अस्पताल ले आए हैं और घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।

तल्ली भैसोड़ी गांव में 9 मार्च बुधवार को लड़के की शादी होनी थी। इस हादसे के बाद गांव में शादी का माहौल मातम में बदल गया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक के चार बच्चे तीन बेटियां व एक बेटा है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …