डेस्क। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की आखिरी प्रक्रिया मतगणना के साथ कल यानि 10 मार्च को पूरी हो जाएगी। चुनाव परिणाम का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना में तीन तरह से हुई वोटिंग की गिनती की जाएगी। जिसमें ईटीपीबीएस, पोस्टल बैलेट और ईवीएम शामिल है।
सबसे पहले ईटीपीबीएस यानि इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिशन पोस्टल बैलेट सिस्टम के वोटों की गिनती की जाएगी। ETPBS (Electronically Transmitted Postal Ballot System) इसका प्रयोग उन सर्विस वोटरों के लिए किया जाता है, जो कि देश की अलग-अलग जगहों पर तैनात हैं। जैसे सेना, सीआरपीएफ व बीएसफ आदि। जिन लिफाफों में यह वोट पहुंचे हैं। उनमें एक क्यूआर कोर्ड अंकित होता है। इस वर्ग के मतों की गिनती से पहले क्यूआर कोर्ड की स्क्रीनिंग की जाती है। इससे वोट की वास्तिवकता पता चलती है।
ईटीपीबीएस के बाद पोस्टल या डाक पत्र के वोटों की गिनती की जाएगी। इसमें पहले जैसे ही बैलेट पेपर होगा। जिस पर हम मतदान करते हैं। यह दिव्यांग, बुजुर्ग, चुनाव ड्यूटी में लगे लोग, जो बूथ पर मौजूद नहीं हो सकते हैं उनके लिए आयोग ने व्यवस्था की है। इन्हें सर्विस मतदाता या अनुपस्थित मतदाता भी कहा जाता है।
ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम मशीनों में हुई वोटिंग की काउंटिंग होगी।इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से वोटिंग व काउंटिंग दोनों में बैलेट पेपर की तुलना में कम समय लगता है। यह मतपत्र की अपेक्षाकृत पारदर्शी प्रणाली भी है। ईवीएम से एक व्यक्ति-एक वोट का सिद्धांत पूरी तरह से लागू हाेता है। कोई भी एक से अधिक वोटिंग नहीं कर सकता। एक ईवीएम में अधिकतम 64 उम्मीदवारों के नाम अंकित किए जा सकते हैं। अब प्रत्याशियों के फोटो भी अंकित रहते हैं।