Breaking News

Almora: जीत के बाद भावुक हुवे मनोज तिवारी, कही यह बात.. यहां देखे वीडियो

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में 10 मार्च को सभी 70 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए है। अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस के मनोज तिवारी ने भाजपा के कैलाश शर्मा को बेहद कम मार्जिन से हरा दिया है। मनोज तिवारी को 24 हजार 439 तो कैलाश शर्मा को 24 हजार 312 मत पड़े है।

जीत के बाद मनोज तिवारी भावुक हो पड़े। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओ को गले लगाया। इस दौरान मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा विधानसभा की जनता, कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विधान सभा का विकास और जनता की ज्वलंत समस्याओ के निदान के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे।

बता दे कि शुरुआत से 12 वे राउंड तक जहां कैलाश शर्मा, मनोज तिवारी से लगातार आगे चल रहे थे। वही, 12 वे राउंड में मनोज तिवारी ने 140 मतों से बढ़त बनाई। जिसके बाद 13 वे यानी आखरी राउंड में खत्याड़ी के बूथ नंबर 108 की ईवीएम मशीन खराब हो गयी। जिसके बाद जिला निर्वाचन ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संबंधित ईवीएम मशीन की वीवीपैट के पर्चो की गिनती की।

कुल मतों के अनुसार मनोज तिवारी ने जीत दर्ज कर ली है। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से देर रात तक अल्मोड़ा सीट का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। बता दे कि वीवीपैट के पर्चो की गिनती के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग से दिए गए थे। इस वजह से इस सीट का रिजल्ट आयोग द्वारा ही घोषित किया जाएगा।

यहां देखे वीडियो-

https://fb.watch/bG1iHTKv2e/

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …