Breaking News
cm dhami

अल्मोड़ा व चंपावत के ये विधायक सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार, जानिए वजह

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए है। ऐसे में चंपावत व जागेश्वर सीट से जीते भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया है। चंपावत से चुनाव जीते कैलाश गहतोड़ी व अल्मोड़ा के जागेश्वर सीट से चुनाव जीते मोहन सिंह मेहरा ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है।

mohan mehra

कांग्रेस के दिग्गज नेता व पांच बार के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल को भारी मतों से पराजित करने वाले मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि सीएम धामी ने काफी कम समय मिलने के बाद भी प्रदेश में बेहतरीन काम किए।​ जिसकी बदौलत आज भाजपा को उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिला है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से पुष्कर सिंह धामी को ही दोबारा प्रदेश का सीएम बनाने की मांग की है।

मेहरा ने कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व सीएम धामी को जागेश्वर से चुनाव लड़ाता है तो वह इस सीट को छोड़ने को तैयार है। मेहरा ने कहा कि ने भले ही हम चुनाव जीत गए है। भाजपा बहुमत में हैं लेकिन मन में मुख्‍यमंत्री के हारने का दुख है।

kailash gahtodi

इससे पहले चम्‍पावत सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्‍यमंत्री बनाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा है कि पार्टी उन्‍हें सीएम बनाए, वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। गहतोड़ी ने कहा कि पुष्कर धामी के चेहरे पर राज्य में भाजपा ने चुनाव जीता है। इसीलिए वह सीएम पद के हकदार हैं।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …