अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में एक अधेड़ ने फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नगर के जाखनदेवी निवासी जगदीश चंद्र कांडपाल (45) पुत्र मथुरा दत्त कांडपाल का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतक घर में अकेला था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।