Breaking News

अल्मोड़ा में पहाड़ी से गिरकर ग्राम प्रहरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अल्मोड़ा। पहाड़ी से पैर फिसल कर खाई में गिरने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। अधेड़ का शव रात भर खाई में पड़ा रहा। दूसरे दिन काफी ढूंढ खोज के बाद देर शाम तक खाई से शव बरामद हुआ। मृतक ग्राम प्रहरी था। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मामला जिले के भैंसियाछाना विकासखंड का है। बबुरियानायल गांव के दूरस्थ तोक नायल निवासी 48 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र मदन सिंह धौलछीना से नायल गांव को जंगल के रास्ते पैदल जा रहा था। इसी दौरान एक पहाड़ी के पास राजेंद्र का पैर फिसल पड़ा। जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी काफी ढूंढ खोज की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

बीते गुरुवार देर शाम राजेंद्र का शव खाई से बरामद हुआ। जिससे लोगो मे हड़कंप मच पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची। राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …