Breaking News

मतदाताओं का आभार प्रकट करने भैसियाछाना पहुंचे मनोज तिवारी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी चुनाव जीतने के बाद आज भैंसियाछाना क्षेत्र पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों द्वारा उनका फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

मतदाताओं का आभार प्रकट करने पहली बार विकासखंड भैंसियाछाना पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेटसाल, बाड़ेछीना, धौलछीना, जमराडी, कनारीछीना, मंगलता, सेराघाट मैं नवनिर्वाचित विधायक का फूल मालाओं तथा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

धौलछीना पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी तथा जबर्दस्त आतिशबाजी की। पेटसाल से शेरा घाट तक जुलूस निकालकर मनोज तिवारी ने व्यापारियों तथा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। विकासखंड की जनता का आभार प्रकट करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जनता की अपार समर्थन से उन्हें यह जीत मिली है। उन्होंने कहा कि विकासखंड का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही पिछले कार्यकाल में रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना पहला लक्ष्य है।

इस दौरान उनके साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पांडे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, पूरन सुप्याल, जिला पंचायत सदस्य दीपक सनवाल, संजय बाणी, चंदन सिंह मेहरा, संतोष बिष्ट, दरबान रावत, महिपाल सिंह, विक्रम बोरा, बसंत नेगी, रामपाल सिंह, खिलानंद भट्ट, जगदीश पांडे, कमल भट्ट, राजू नेगी, उपरेती, दीपक भट्ट,आशु भट्ट, कमलेश जोशी, प्रकाश वर्मा, मोहन सिंह मेहता, दीवान बोरा, बिशन सिंह बोरा, नंदा बल्लभ पांडे, हरी राम, प्रताप राम, गोपाल राम, सुरेश भट, देवकीनंदन जोशी, नरेश बाराकोटी, महेश टम्टा, जगदीश देवड़ी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …