Breaking News

Big breaking: तेज रफ्तार कार ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, मरीज की मौत

डेस्क। उत्तराखंड के हरिद्वार में मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एंबुलेंस सड़क पर पलट गई। मरीज की मौके पर मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस का चालक, परिचालक व कार चालक घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल भर्ती किया गया।

पुलिस के मुताबिक, सिडकुल स्थित पैनासोनिक कंपनी की यूनिट एक में काम करने वाले जगजीत सिंह को अचानक पथरी का दर्द उठा। एम्बुलेंस बुलाकर उसे तत्काल पैनल अस्पताल भूमानंद ले जाया जा रहा था। हाईवे पर रानीपुर झाल से यू टर्न लेकर मुड़ने के दौरान दिल्ली की ओर जा रही कार ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस पलट गई। जिसके चलते एंबुलेंस में अस्पताल ले जाए जा रहे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।

ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Check Also

news logo

राजकीय वाहन चालक महासंघ के अधिवेशन की तैयारी तेज, 8 फरवरी को विकास भवन में होगी बैठक

अल्मोड़ा। राजकीय वाहन चालक महासंघ की जनपद कार्यकारणी की बैठक आगामी आठ फरवरी को विकास …