डेस्क। उत्तराखंड में देह व्यापार का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक घर से 3 महिलाओं समेत 5 लोग गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
मामला उधम सिंह नगर के पंतनगर का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात पंतनगर थाना पुलिस को छतरपुर के गायत्री विहार कॉलोनी में एक महिला द्वारा लंबे समय से देह व्यापार कराने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी की। इस दौरान मौके से संचालिका, दो अन्य महिलाए तथा दो युवक मौके से गिरफ्तार किए है। उनके पास से छह मोबाइल, 6300 रुपये और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में संचालिका रेनू ने बताया कि पैसा कमाने की वजह से वह घर पर ही अनैतिक देह व्यापार कराती है। वह प्रति ग्राहक 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती है।
पूछताछ पर संचालिका ने बताया कि अधिक पैसा कमाने की वजह से वह घर पर ही अनैतिक देह व्यापार कराती है। वह प्रति ग्राहक 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।