Breaking News

उत्तराखंड (बड़ी खबर): कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा.. कही यह बड़ी बात

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश कांग्रेस के मुखिया गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गोदियाल से अपने पद से इस्तीफा देने को कहा था।

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट जारी करते हुए इस संबंध में जानकारी शेयर की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में कहा था कि ‘हम पार्टी के हित में किसी भी त्याग के लिए तैयार हैं।

गणेश गोदियाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में त्यागपत्र शेयर करते हुए कहा कि वह प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गोदियाल ने कहा कि वह परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन हाईकमान के आदेश की प्रतीक्षा पर रुके थे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करते रहेंगे।

 

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …