Breaking News
Bhagwant Mann Oath Ceremony

भगवंत मान बने पंजाब के नए सीएम, विधायकों से की यह अपील

डेस्क। भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली है। उन्हें राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलाई। मान ने नवांशहर के खटकड़कलां में पंजाबी भाषा में शपथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। क्रम के हिसाब से मान 25वें और नेता के तौर पर 17वें मुख्यमंत्री हैं।

भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के दूसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बन गए है। इससे पहले प्रकाश सिंह बादल सबसे युवा मुख्यमंत्री बने थे। आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान आज नवांशहर के खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद मान ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अपील की कि अहंकार न करें। उन्होंने कहा कि उन्हें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने उनको वोट नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यावाद कहा।

भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अकेले शपथ ली। समारोह की शुरुआत राष्‍ट्रगान से शुरू हुआ। इसके भगवंत मान के शपथ लेने के बाद समारोह का समापन हो गया। समारोह में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्‍यमंत्री व पंजाब आप के प्रभारी मनीष सिसाेदिया भी पीली पगड़ी में समारोह में मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ठेकेदारों ने PWD के एसई का किया घेराव, कहा- JE भारी सुविधा शुल्क की करता हैं डिमांड… जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: सालों से लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने व जेई के खिलाफ कार्यवाही की …