अल्मोड़ा। जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता की मां ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता व आरोपी दोनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले है।
मामला जिला मुख्यालय से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र का है। पुलिस को सौंपी तहरीर के मुताबिक रविवार यानि बीती रात एक अधेड़ अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी को बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया। जहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान पीड़िता के मामा ने उसे दुष्कर्म करते देख लिया, उसके चिल्लाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सोमवार यानि आज सुबह पीड़िता की मां ने अल्मोड़ा कोतवाली में तहरीर सौपी है। कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का परिवार व आरोपी यहां मेहनत मजदूरी का काम करते है।