Breaking News
breaking
breaking

उत्तराखंड: नकली नोट के कारोबार का भंडाफोड़.. 50 हजार रूपये के नकली नोट के साथ 2 गिरफ्तार

डेस्क। नकली नोट का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 50 हजार रूपये के नकली नोट मिले है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से नकली नोट छापने वाली मशीन व​ प्रिंटर भी बरामद की है।

मामला हरिद्वार जिले के खानपुर का है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस टीम को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली नोटों का कारोबार चल रहा है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सीओ लक्सर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

अंतरराज्यीय बॉर्डर मुजफ्फरनगर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में सवार दो लोगों की तलाशी लिए जाने पर 50 हजार रुपये के नोट बरामद हुये। सभी 100-100 के नोट थे। जिनकी जांच की गई तो वह नकली पाए गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग नकली नोटों को हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर आदि के ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को सामान खरीद के बदले देते थे। आरोपी कहां—कहां नकली नोटों की सप्लाई करते थे। पुलिस फिलहाल इसकी जांच में जुटी है।

 

Check Also

एक माह बाद भी चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन  

अल्मोड़ा। नगर की न्यू इन्द्रा कॉलोनी में दीपावली के दौरान हुई चोरी का खुलासा अब …