डेस्क। बीडीसी की बैठक में उस वक्त माहौल गर्म हो गया। जब एक ग्राम प्रधान ने भरी बैठक के बीच खुलेआम मंच में आसीन अधिकारियों को आत्महत्या की धमकी दे डाली। ग्राम प्रधान ने कहा कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सीडीओ व संबंधित विभागीय अधिकारियों की होगी।
मामला नैनीताल जिले के रामनगर का है, जहां बीते गुरुवार को खंड विकास कार्यालय में बीडीसी की बैठक हुई बैठक में बिजली पानी सड़क की समस्याएं छाई रही।
बैठक में मंगलार गांव के ग्राम प्रधान इमरान खान ने कहा कि मैं पहली बार चुनाव जीता हूं। गांव में पानी की समस्या के निस्तारण में अधिकारियों का सहयाेग नहीं मिल रहा। ऐसे में तो मेरा राजनैतिक करियर ही खत्म हो जाएगा। यदि समस्या खत्म नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। इसके लिए सीडीओ व जल संस्थान के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या सबसे अधिक है। जिसे जल्द ही दूरूस्त करने के निर्देश अधीनस्थों को दे दिए गए हैं।
इस दौरान बैठक में ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन रावत, श्वेता बिष्ट, ग्राम प्रधान निधि मेहरा, सुमित रावत, विनीत शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।