Breaking News

POLISH OPEN 2022: अल्मोड़ा की महिला खिलाड़ी अनुपमा व अदिति ने रचा इतिहास

अल्मोड़ा। पोलिश ओपन 2022 में अल्मोड़ा की दो महिला खिलाड़ियों ने पदक जीत प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। एकल महिला के फाइनल में अनुपमा उपाध्याय ने स्वर्ण व अदिति भट्ट ने रजत पदक जीत इतिहास रच दिया।

 

पोलैंड में दिनांक 24 से 27 मार्च तक आयोजित पोलिश बैड्मिंटन ओपन केके फ़ाइनल में अनुपमा ने अदिति को कड़े संघर्ष में
17-21, 21-14 व 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। वही, अदिति को रजत पदक प्राप्त हुआ।

सेमी फ़ाइनल में अनुपमा उप्पाध्याय ने हमवतन खिलाड़ी तसनिम मीर को 17-21, 21-14 व 21-11 से हराया। अदिति ने सेमी फ़ाइनल में कनाडा की रचेल चान को सीधे सेटों में 21-14 व 21-19 से हराया।

अनुपमा व अदिति दोनों ने अपनी प्रारम्भिक ट्रेनिंग अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल में कोच डी.के सेन से ली है। इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अंतरपदक जीते। दोनो महिला खिलाड़ी वर्तमान में भी कोच डी.के सेन से प्रकाश पादुकोण एकेडमी बंग्लुरू में ट्रेनिंग ले रही है।

अनुपमा व अदिति के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खेल प्रेमियों ने उन्हें व उनके कोच डी.के सेन तथा उनके माता पिता को बधाई प्रेषित की है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …