डेस्क। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने स्विस ओपन (Swiss Open) का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-7 खिलाड़ी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को लगातार गेम में 21-16, 21-8 से हराया। सिंधु ने पहली बार स्विस ओपन सुपर 300 का खिताब जीता।
49 मिनट तक चले फाइनल मैच में सिंधु ने बुसानन को कोई मौका नहीं दिया। सिंधु और बुसानन के बीच यह 17वां मुकाबला था। इसमें सिंधु को 16 मैच में जीत मिली है। उन्हें एकमात्र हार 2019 के हॉन्गकॉन्ग ओपन में मिली थी।
इस साल यह सिंधु का दूसरा खिताब है। उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था। सिंधु ने 2019 में बासेल में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था। सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
वहीं, पुरुषों के फाइनल में भारत के एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने उन्हें हराया। क्रिस्टी ने सेमीफाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत को हराया था।