Breaking News
guldar
guldar

गुलदार ने एक और महिला को बनाया निवाला, 3 महीने में चौथे शिकार से लोगों में दहशत

डेस्क। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदमखोर गुलदार लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे है। रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी विधानसभा के फतेहपुर रेंज में गुलदार ने एक और महिला को मौत के घाट उतार दिया। क्षेत्र में तीन माह में यह गुलदार का यह चौथा शिकार है। गुलदार के आतंक से दहशत मची हुई है।

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर रेंज भदयूनी गांव निवासी धनुली देवी (60 वर्ष) जंगल में घास काटने गई थी। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे जंगल में खींच कर ले गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल में पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार महिला को अपना निवाला बना चुका था।

सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बता दें कि फतेहपुर रेंज में बाघ और गुलदार की दहशत बनी हुई है। हाल फिलहाल में गुलदार यहां पर चार लोगों का शिकार कर चुका है। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को मुआवजे देने की मांग की है।

फतेहपुर रेंज के रेंजर के. आर आर्य ने बताया कि घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पांच कैमरे भी लगा दिए गए है। पिंजरा लगाने की कार्यवाही चल रही है।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …