Breaking News
leopard 1
leopard 1

Uttarakhand (बड़ी खबर): रिटायर्ड सूबेदार की पत्नी को गुलदार ने मार डाला.. 3 दिन में दूसरी घटना से मचा हड़कंप

इस घटना के बाद लोगों में भयंकर आक्रोश है। लोगों ने तेंदुए को पकड़ने की बजाए आदमखोर घोषित कर मारे जाने की मांग की है

डेस्क। नैनीताल के फतेहपुर रेंज में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार ने एक और ​महिला को अपना शिकार बना डाला। फतेहपुर रेंज में तीन दिन पहले भी गुलदार ने एक महिला को मार डाला था। जबकि क्षेत्र में बीते कुछ महीने में गुलदार व बाघ के हमले की यह पांचवी घटना है। गुलदार के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

दमुवाढूंगा के कुमाऊं कालाेनी निवासी रिटायर्ड सूबेदार आनंदराम की पत्नी इंदिरा देवी 52 पशुओं के लिए चारा काटने जंगल गई थीं। इसी बीच छिपकर बैठे तेंदुए ने महिला पर हमला कर मार डाला। मौके पर वन विभाग व पुलिस टीम पहुंच गई है। वन विभाग आवश्यक कार्यवाही कर रहा है। घटना के बाद से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। उनकी मांग है कि तेंदुए को पकड़ने की बजाए आदमखोर घोषित कर मारा जाए।

बता दे कि बीते मंगलवार को फतेहपुर रेंज के भदयूनी गांव निवासी धनुली देवी को बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया था। सर्च अभियान चलाकर डेढ़ मीटर की रेंज में धनुली देवी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …