पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का पेड़ पर लटका हुवा शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद बनभूलपुरा पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
इंदिरा नगर में कूड़ा घर के पास जंगल के एक पेड़ से लटकी लाश मिली। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया शव की शिनाख्त अल्मोड़ा जिले के जैंती गांव निवासी 39 वर्षीय मनोज जोशी के रूप में हुई है। शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमे लिखा है कि उसे सामाजिक प्रतिष्ठा खत्म होने के कारण यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
India Bharat News Latest Online Breaking News