Breaking News

अल्मोड़ा के रवि ने बनाई ऐसी मशीन.. बिना पानी के बुझाएगी आग

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में वनाग्नि एक बड़ी समस्या है। गर्मियों के सीजन में यहाँ लाखों की वनसंपदा वनाग्नि की भेंट चढ़ जाती है, साथ ही पशु, पक्षी और पर्यावरण को भी इससे भारी नुकसान पहुँचता है। वनाग्नि की घटनाओं को काबू में करने के लिए अल्मोड़ा के रवि टम्टा ने एक ऐसी मशीन इजाद की है जो कि बिना पानी के आसानी से आग को बुझा देती है। इस मशीन की खासियत यह है कि एक तो इसको एक व्यक्ति आसानी से उपयोग कर सकता है, दूसरा यह मशीन बहुत कम लागत के साथ कम समय मे आग पर काबू पा लेती है।

जिले के धौलादेवी विकास खंड के दुनाड़ गांव निवासी रवि टम्टा लंबे समय से रिसर्च में जुटे हुए हैं। इससे पहले वह इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का चार्जर, बांस बुनने की मशीन समेत कई अन्य उपयोगी मशीनें इजाद कर चुके हैं। इस बार उन्होंने पहाड़ो में वनाग्नि से निपटने के लिए आग बुझाने की मशीन बनाई है। जिसमें एक मशीन इलैक्ट्रिक जबकि एक पेट्रोल से चलने वाली है। इलैक्ट्रिक मशीन का भार लगभग ढाई किलोग्राम जबकि पेट्रोल से चलने वाली मशीन का भार साढ़े 4 किलोग्राम है। जिसको आसानी से पीठ में बांधकर आग बुझाई जाती है। रवि के मुताबिक पेट्रोल से चलने वाली मशीन की लागत करीब 15 हजार तथा इलैक्ट्रिक मशीन की कीमत करीब 18 हजार रूपये है।

रवि टम्टा का कहना है कि यह उपकरण बाकि के आग बुझाने वाले उपकरणों से काफी सस्ता है। जंगल मे अभी तक आग बुझाने के लिए पानी या अन्य साधनों का उपयोग किया जाता था जो काफी महंगे होते हैं, लेकिन इसकी मदद से आसानी से आग पर बहुत कम समय मे काबू पाया जाता है। रवि ने बताया कि वह इस मशीन का डेमोस्ट्रेशन अभी तक अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी और डीएफओ के सामने प्रस्तुत कर चुके हैं।

रवि टम्टा ने 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से की, जिसके बाद ओपन यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक किया है। रवि बताते हैं कि वह पहाड़ की समस्याओं के समाधान के लिए लंबे समय से रिसर्च में जुटे हैं। 12 वी की पढ़ाई जब वह विज्ञान विषय से कर रहे थे, तब से ही वह नई नई खोजों में जुट गए थे। अब तक वह कई उपयोगी मशीनें तैयार कर चुके हैं।

Check Also

Big news

Big breaking:: अल्मोड़ा में मदरसे में छापेमारी, ये काम नहीं किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

  अल्मोड़ा। प्रदेश में अवैध मदरसे व अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। अल्मोड़ा में भी …