Breaking News

गश्त के दौरान मिला बाघिन का शव.. कार्यवाही में जुटा वन विभाग

बाघिन के शव को एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार कार्यशाला में लाया गया है। जहां वरिष्ठ पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है।

डेस्क। रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के रिजर्व फॉरेस्ट के अमपोखरा रेंज के अंतर्गत एक बाघिन का शव मिला है। देर रात वन प्रभाग तराई पश्चिमी की टीम शिवनाथपुर पश्चिमी एन बीट में जंगल में गश्त कर रही थी। तो उन्हें मरे हुए जानवर की दुर्गंध महसूस हुई। इसके बाद टीम ने आसपास छानबीन की तो एक मरी हुई बाघिन का शव मिला।

गश्ती टीम ने इसकी सूचना उन्होंने तत्काल वन प्रभाग तराई पश्चिमी के उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही, रेंज अधिकारी विपिन डिमरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

जिसके बाद बाघिन के शव को एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार रामनगर कार्यशाला में लाया गया है। जहां वरिष्ठ पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है। डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि जिस बाघिन की मौत हुई है वह मादा है, जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष है। बताया जा रहा है कि बाघिन की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारण पता चल सकेंगे।

Check Also

उत्तराखंड से बड़ी खबर:: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या कहा

  देहरादून: विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के वित्त व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने …