Breaking News
accident

दर्दनाक: डंपर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचला, मौत

डेस्क। तेज रफ्तार डम्पर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

मामला उधमसिंह नगर के सितारगंज का है। ग्राम नगला नानकमत्ता निवासी 58 वर्षीय चेतराम पुत्र राम सिंह स्कूटी से जा रहे थे। चेतराम के दामाद बसुदेव ने बताया कि ग्राम औदली के पास पहुंचते ही खनन से भरे तेज रफ्तार ओवरलोड डम्पर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। ओवरलोड खनन का डम्पर चेतराम के शरीर से गुजर गया। हादसे में चेतराम के शरीर का आधा हिस्सा चकनाचूर हो गया। जिससे चेतराम की मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। खनन से भरे वाहनों को चालक तेज गति से दौड़ाते है जो हादसों का कारण बन रहे है। डम्पर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। डम्पर में खनन सामग्री कहा से लायी गयी है। इसकी जांच की जा रही है।

Check Also

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का हुआ आयोजन, 412 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू, यह होगा फायदा

🔊 इस खबर को सुने   अल्मोड़ा: जिला स्तरीय मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन …