Breaking News
Corona, p.c- bbc

बड़ी खबर: भारत में मिला कोरोना के नए XE वेरिएंट का पहला केस, जानिए किस शहर में मिला

डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से भारत समेत पूरी दुनिया जूझ रही है। देश मे अब कोरोना के नए XE वेरिएंट संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। यह पहला केस महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया। बीएमसी (बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन) द्वारा जारी 11वीं जीनोम अनुक्रमण के परिणामों में एक नमूना एक्सई संस्करण से संक्रमित पाया गयाcorona

बीएमसी के मुताबिक़ मुंबई में 230 सैंपल्स की जाँच हुई थी, जिनमें से 228 ओमिक्रॉन से संक्रमित थे, इनमें से एक XE और एक अन्य कापा वेरिएंट से संक्रमित था।

ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाले यह संस्करण, पहली बार यूनाइटेड किंगडम में पाया गया था।

 

Check Also

ओवरलोडिंग की शिकायत पर डीएम सख्त, आरटीओ को कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा। जिले में ओवरलोडिंग का खेल लंबे समय से चले आ रहा है। जाहिर है …