अल्मोड़ा। पर्यटन सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पर्यटन स्थलों में व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही इस बार जिला प्रशासन का कूड़ा निस्तारण पर विशेष फोकस है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है।
दरअसल, पहाड़ की खूबरसूरत वादियों को निहारने के लिए देश-विदेश से भारी तादात में सैलानी अल्मोड़ा का रूख करते है। पर्यटन स्थलों में कूड़ा इधर उधर न बिखरे इसके लिए इस बार शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से नगर से सटे मुख्य पर्यटन स्थलों कसार देवी, कटारमल, मजखाली व चितई में कूड़ा निस्तारण के लिए अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी। जो स्थानीय एनजीओ की मदद से लोगों को यूजर चार्जेज के लिए प्रोत्साहित करेगी।
सीडीओ नवनीत पांडेय ने बताया कि कूड़ा उठाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से एक ट्रक वाहन की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि चयनित पर्यटन स्थलों से कूड़ा उठाकर एक स्थान पर लाया जायेगा। जिससे कूड़ा इधर उधर नहीं बिखरेगा। इससे टूरिस्ट स्थलों को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। सीडीओ पांडेय ने कहा कि जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारा जायेगा।