Breaking News

Sangeet Natak Akademi Award : गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के सम्मान ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान

डेस्क। उत्तराखंड के प्रख्यात लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को लोक संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रदान किया। नरेंद्र सिंह नेगी के इस सम्मान के बाद लोक कला के क्षेत्र से जुड़े लोग में खासा उत्साह है। उन्होंने इस सम्मान के लिए नेगीदा को हकदार बताया

शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड से लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और लेखक दीवान सिंह बजेली समेत देशभर की 44 हस्तियों को यह सम्मान दिया। मंच पर जैसे ही नरेंद्र सिंह नेगी का नाम वर्ष 2018 के संगीत नाटक पुरस्कार के लिए लिया, तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गूंज उठा

अपने गीतों से पहाड़ का हर रंग घोलने वाले नरेंद्र सिंह नेगी मंच पर पहाड़ी टोपी, कुर्ता-पायजामा में पहुंचे। इसके बाद नरेंद्र सिंह नेगी से मिलने के लिए काफी लोग उत्साहित रहे। उनके साथ फोटो और सेल्फी ली। वहीं 12 अप्रैल को नेगी दिल्ली के मंडी हाउस में लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे।

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को दिल्ली में सम्मान मिलने के बाद लोग उन्हें इंटरनेट मीडिया के जरिये देर रात तक बधाई देते रहे। नरेंद्र सिंह नेगी के इस सम्मान संबंधित फोटो और वीडियो को लोग ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर भी किए।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …