Breaking News

Almora बेलवाल गांव में वन पंचायत का गठन, निर्विरोध सरपंच चुने गए मनोज

अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलवाल की बैठक में वन पंचायत का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मनोज सिंह को सरपंच चुना गया।

राजस्व उप निरीक्षक बलवंत नाथ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड वन पंचायत नियमावली के तहत बेलवाल गांव वन पंचायत का गठन किया गया। इस दौरान आरएसआई बलवंत नाथ ने कहा कि गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। वनाग्नि की घटनाएं सामने आने लगी है। उन्होंने कहा कि जंगलों की आग को बुझाने के लिए प्रत्येक ग्रामीण को आगे आना चाहिए। ताकि जंगल व वहां रहने वाले जंगली जानवर दोनों सुरक्षित रह सके। इस दौरान उन्होंने वनाग्नि को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

ग्राम प्रधान रामपाल सिंह मलवाल ने समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी ईमानदारी से अपने दायित्व का पालन करते हुए वनाग्नि की घटनाओं को रोकने का काम करेंगे।

बैठक में भोपाल सिंह मलवाल, चंदन सिंह बसेड़ा, मोहन सिंह मेहरा, पूरन सिंह मेहरा, हरक सिंह मेहरा, हरीश चंद्र सिंह जड़ौत, शांति देवी, प्रेमा देवी, दीपा जड़ौत, बिंदी जड़ौत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …