Breaking News
News logo
News logo

जब नशेड़ी वाहन चालक ने दे डाली थाने को आग लगाने की धमकी.. जानिए फिर क्या हुआ

डेस्क। डयूटी में तैनात पुलिस कर्मियों से गाली गलौच करना व धमकी देना एक वाहन चालक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मामला पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट थाना का है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी एसआइ दिनेश चंद्र सिंह अपनी टीम के साथ कुंजनपुर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गंगोलीहाट बाजार से पनार की तरफ तेजी से आ रहे वाहन संख्या यूके 07एफ 8164 को चेक करने के लिए रोका तो वाहन चालक भगवान सिंह, निवासी कुंजनपुर गंगोलीहाट पुलिस कर्मियों को गाली गलौच करने लगा। यही नहीं उसने थाने को आग लगाने की धमकी दे डाली।

पुलिस अधीक्षक ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। जिसके बाद थाना गंगोलीहाट में आरोपी वाहन चालक भगवान सिंह के खिलाफ धारा 186, 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …