डेस्क। आइपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 100 छक्के लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में अब भारतीय खिलाड़ी का नाम भी दर्ज हो गया है। हार्दिक पांड्या ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
इस लीग में उन्होंने अपना 100वां छक्का 1046 वें गेंद पर लगाया। वहीं वो इस लीग में ओवरआल सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 100 छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए।
आइपीएल में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 100 छक्के लगाने के मामले में आंद्रे रसेल पहले नंबर पर हैं तो वहीं क्रिस गेल इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। हार्दिक अब तीसरे नंबर पर आ गए तो वहीं किरोन पोलार्ड व मैक्सवेल चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए ना सिर्फ टीम को मुसीबत से निकाला बल्कि शानदार अर्धशतक भी लगाया। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। एक छक्के की मदद से उन्होंने इस लीग में एक शानदार रिकार्ड अपने नाम किया।
टाप 5 बल्लेबाज-
657 गेंद – आंद्रे रसेल
943 गेंद- क्रिस गेल
1046 गेंद- हार्दिक पांड्या
1094 गेंद – किरोन पोलार्ड
1118 गेंद- ग्लेन मैक्सवेल