Breaking News

अल्मोड़ा में यहां दिया जा रहा जरूरतमंद महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण (skill training).. पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। आर्थिक रूप से पिछड़े व ​जरूरतमंद महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु महिला प्रेरणा एवं उत्थान समिति द्वारा मुख्यमंत्री महिला सतत् आजीविका योजना की शुरूआत की गई। इस योजना के तहत महिलाओं को सिलाई, बुनाई, ब्यूटी पार्लर एवं हस्तकला ऐपण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल विकास अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की। विभाग की ओर से नोडल अधिकारी गोविंद डसीला कार्यक्रम में मौजूद रहे।

संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष सचिव रेखा आर्या ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद महिलाओं को उत्पाद को एक्सपोर्ट क्वालिटी बनाने की सलाह दी। कहा कि नया आकार सीखकर उत्पाद को और अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है। इस दौरान संस्था की प्रबंधक समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का आभार व्यक्त किया गया।

यह कार्यक्रम वर्तमान में हवालबाग, लमगड़ा व ताकुला विकास खंड के 10 प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है। हवालबाग विकास खंड में खत्याड़ी व शैल में यह प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे है। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य धीरज जोशी, आश्विन जगपांगी, गीता जोशी, मुन्नी रावत, भावना कनवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …