अल्मोड़ा। कसार देवी में इम्पीरियल हाइट्स रिसोर्ट में आग लगने से हड़कंप मच गया। रिसोर्ट के रेस्टोरेंट में जब आग लगी, इस दौरान वहां कई कमरे पर्यटकों से पैक थे। आग की घटना से पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई। रिसोर्ट प्रबंधन द्वारा तत्काल रिसोर्ट खाली कराकर पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
हालांकि, आग से सिर्फ दो मंजिला रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा है। रिसोर्ट के कर्मचारी व वहां ठहरे पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित है।। इस घटना में रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़े-
Almora (big breaking): कसार देवी में रिसोर्ट में लगी आग.. मचा हड़कंप