Breaking News

अल्मोड़ा (बड़ी खबर): बीएससी पास युवक समेत 2 तस्कर स्मैक तस्करी में गिरफ्तार.. यहां से खरीदते थे स्मैक

अल्मोड़ा। पहाड़ की शांत वादियों में नशे के सौदागर जहर घोल रहे है। तराई से पहाड़ तक नशीले पदार्थो की सप्लाई के लिए तस्करों की पूरी चैन बनी हुई है। पुलिस व एसओजी लगातार तस्करों पर कार्रवाई तो कर रही है। लेकिन इस पूरे काले कारोबार में संलिप्त मुख्य आरोपियों की जड़ तक नहीं पहुंच पा रही है। सौदागरों के जाल में फंसकर युवा पीढ़ी तेजी से नशे के गिरफ्त में आ रही है। जो समाज व पुलिस दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

जिले में एक बार फिर स्मैक तस्करी का ताजा मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने अवैध स्मैक के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक बीएससी व आईटीआई पास है। जबकि दूसरा आरोपी पिता के साथ एजेंसी चलाता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें-

उत्तराखण्ड़ में सड़क हादसा: एक ही गांव के 4 युवकों की मौत.. मचा कोहराम

दरअसल, कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने बीते शनिवार की शाम पाण्डेखोला के पास यूके 01 सी- 5617 नंबर की एक बाइक को रोका। बाइक में सवार दीपक भाकुनी (30) पुत्र कृपाल सिंह भाकुनी, निवासी स्यालीधार, पाण्डेखोला, अल्मोड़ा व सत्यम साह (26) पुत्र विजय साह, निवासी लक्ष्मेश्वर, अल्मोड़ा की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 17.60 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। वही, पुलिस ने आरोपी दीपक भाकुनी के कब्जे से स्मैक बेचकर कमाए 32 हजार रुपए की नगदी बरामद की।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर अल्मोड़ा में युवाओ को बेचने के लिए लाये थे। जिसमे कुछ स्मैक बेच चुके थे। आरोपी सत्यम साह बीएससी व आईटीआई पास है। जबकि दीपक भाकुनी अपने पिता के साथ एजेंसी चलाता है।

ये भी पढें-

अल्मोड़ा (बड़ी खबर): नाबालिग ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म.. जान से मारने की धमकी

एसएसआई अम्बी राम ने बताया कि आरोपी सत्यम शाह पहले भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम में कोतवाली अल्मोड़ा से एसआई सुरेंद्र सिंह रिंगवाल व एसओजी से कांस्टेबल दीपक खनका व दिनेश नगरकोटी आई मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …