Breaking News

Almora breaking: यहां गुलदार का क्षत-विक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के गोविन्दपुर क्षेत्र में गुलदार का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है। गोविन्दपुर क्षेत्र के तितरमूची वन पंचायत में गुलदार का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार की मौत का कारण आपसी संघर्ष माना जा रहा है।

हवालबाग विकासखंड के तितरमूची गांव में गुलदार का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां तितरमूची वन पंचायत में घास काटने पहुंची महिलाओं को झाड़ियों में गुलदार का शव क्षत-विक्षत हालात में पड़ा मिला। जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान झाड़ियों से एक सूअर भी भागता हुआ दिखाई दिया।

महिलाओं को तेज गंध महसूस हुई। पास जाने पर महिलाओं को एक गाय का शव पड़ा मिला। जबकि उनकी कुछ दूरी पर गुलदार का शव में पड़ा हुआ था।

सरपंच वन पंचायत तितरमूची ललित तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार और सुअरों का आतंक बना हुआ है। आए दिन गुलदार और सूअर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि जंगलों में आग की घटनाओं में तेजी आने के साथ ही जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रूख कर रहें हैं। ललित तिवारी ने बताया कि वन विभाग से संपर्क साध कर घटना से अवगत करा दिया गया है।

Check Also

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का हुआ आयोजन, 412 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू, यह होगा फायदा

🔊 इस खबर को सुने   अल्मोड़ा: जिला स्तरीय मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन …