Breaking News
Cm pushkar singh dhami
Cm pushkar singh dhami

उत्तराखंड(बड़ी खबर): सीएम धामी का कुमाऊं की इस सीट से उपचुनाव लड़ना तय.. अगले दो दिन में साफ हो जाएगी तस्वीर

देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो दिन में उपचुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो जाने के संकेत दिए है। धामी का चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। आने वाले दो या तीन दिन में इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। जल्द ही भाजपा आलाकमान इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट खाली करने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। एक-दो दिन में वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करनी है। अब तक कई विधायक उनके लिए अपनी सीट खाली करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

इनमें चंपावत के पार्टी विधायक कैलाश गहतोड़ी भी हैं, जिन्होंने सबसे पहले सीएम के लिए सीट खाली करने का एलान किया था।
मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी का पहला राजनीतिक दौरा भी चंपावत विधानसभा क्षेत्र का हुआ तो उनके वहां चुनाव लड़ने की संभावनाओं को बल मिला। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नई दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और उनके सामने पूरी रिपोर्ट रखी।

सीएम में मीडिया से बातचीत में सीएम ने बताया की उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रिपोर्ट रख दी है। आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। मुख्यमंत्री के लौटने के बाद सियासी हलकों में चर्चा गर्मा उठी कि वह चंपावत से ही चुनाव लड़ेंगे।

अब खबरें आ रही हैं कि गहतोड़ी अगले दो दिनों में देहरादून में एक पत्रकार वार्ता में सीट खाली करने का ऐलान कर सकते हैं। इसके बाद वह विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गहतोड़ी ने इस संबंध में प्रदेश संगठन को भी अवगत करा दिया है।

वही, चम्पावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि उन्होंने पार्टी को पहले ही मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है। एक-दो दिन में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा करेंगे।

Check Also

breaking

बिग ब्रेकिंग: भारी बारिश की चेतावनी, कुमाउं के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो …