Breaking News
News logo
News logo

Almora: स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में प्रस्तावित भवन का किया विरोध.. डीएम से मिला खेल प्रेमियों का दल

अल्मोड़ा। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल के नेतृत्व में खेल प्रेमियों का एक दल जिला अधिकारी वंदना से मिला। इस दौरान डीएम से स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की।

जिलाधिकारी से मिलने वाले सभी खेल प्रेमियों ने एक स्वर में कहा कि स्थानीय स्टेडियम कि दर्शक दीर्घा में बनने जा रहे भवन को कहीं अन्यत्र बनाया जाए और खेल मैदान को भविष्य में चौड़ा किया जाए लंबे समय से समस्त खेल प्रेमी इस खेल मैदान को चौड़ा करने की बात करते आए हैं और इसके लिए सब अपने माध्यम से प्रयासरत भी हैं। लेकिन दर्शक दीर्घा में अगर भवन का निर्माण कर दिया जाएगा तो भविष्य में उसे बड़ा करना असंभव हो जाएगा।

खेल प्रेमियों ने कहा कि खेल मैदान में कई भवन खाली पड़े हैं लेकिन फिर भी मैदान को खराब करने के लिए दर्शक दीर्घा में भवन निर्माण किया जा रहा है वक्ताओं ने कहा कि जिस जगह भवन निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। वह जगह लाइट जोन में आता है और पूर्व में भी उस जगह स्लाइड हुआ है, सभी ने एक स्वर में इस कार्य का विरोध किया और कहा कि खिलाड़ियों से खेल विभाग है और खिलाड़ियों को अच्छे मैदान मैदान में अच्छी सुविधाएं दी जानी चाहिए। जिससे भविष्य में कई नए खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र इस विषय में उचित निर्णय लिया जाना चाहिए और खेल के विकास में अहम भूमिका अदा की जानी चाहिए।

इस दौरान जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव व खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य विनीत बिष्ट, खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य मनोज सनवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी,परितोष जोशी, पूरन रौतेला, पूर्व क्रिकेटर किशन लाल ,सभासद सचिन आर्य, राजीव कर्नाटक, पूर्व प्रधान संजय बिष्ट, जगदीश बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …