Breaking News

Almora: मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल स्टाफ का कार्य बहिष्कार.. यह है मांगें

अल्मोड़ा। मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में तैनात नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल स्टाफ के कर्मचारी बुधवार से कार्यबहिष्कार पर चले गए है। आक्रोशित कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस चिकित्सालय के परिसर में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार के चलते मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई है।

कर्मचारियों ने कहा कि 2020 में कोविड महामारी के दौरान मेडिकल कालेज में 150 से अधिक कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा के तहत नियुक्ति हुई थी। लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को बताया गया कि 28 मार्च को उनका टेंडर समाप्त हो गया है। जिसके बाद कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें नियमित कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया।

कर्मचारियों ने मागों को लेकर पूर्व में डीएम व मेडिकल कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था। कर्मचारियों का कहना है कि आश्वासन के बाद अभी तक उन्हें कोई लिखित पत्र नहीं मिला और न ही उन्हें वेतन दिया जा रहा है। कहा कि अधिकांश कर्मचारी किराए के कमरे में रहते है। वेतन नहीं मिलने से आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने उन्हें ठेकेदारी प्रथा से हटाकर समस्या का स्थायी समाधान करने व उन्हें लिखित पत्र देने की मांग की है।

इस दौरान बीना रावत, नेहा जोशी, मोनिका, किरन आर्या, नेहा नेगी, मोनिका धामी, रूचिराज कल्याणी, किरन आर्या, रितिका परदेशी, सोनम आर्या, संगीता, प्रीति खर्कवाल, मोनिका बिष्ट, लीला बिष्ट, अनीता, नीता महर, अर्चना साह, दीक्षा, पूजा बजेठा, चंद्रा, एकता, दीपिका, वंदना, शिवानी जोशी, नेहा जोशी, नेहा सुयाल, चेतना सनवाल, पूजा दीक्षित, सुष्मिता सिंह, वंदना, हेमलता बिष्ट, रश्मि, गीता वर्मा, निर्मला, नेहा कनवाल, पूनम मिश्रा, हेमा, गीता, किरन आर्या, लीला, ज्योति आर्या, तारा बिष्ट, पूनम ​बाल्मिकी, हेमा जोशी, रंजना, गुंजन उपाध्याय, मनीषा बिष्ट, मोनिका पडियार, जया ​अधिकारी, सागर सिंह फर्त्याल, चेतन, किशन चंद्र, दीक्षा, मीनाक्षी, अर्चना, संगीता राणा, कमल नैनवाल, संजय रावत, शंकर सिंह, हिमांशु, प्रियांशु, योगेश भोज, कमल कनवाल, सुनील कुमार, आशीष तिवारी, रेनू नेगी, पूजा फुलारा, रवीना, मनोज, प्राची बनकोटी, तरूण कुमार, सुमन शैली, ममता, कतिवा सावंत, गीता जोशी, राधा, रजनीश, पूजा बिष्ट, ममता किरौला, कविता नेगी, दिवा पांडे, भावना समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

 

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …