डेस्क। उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शादी समारोह से लौट रहे लोगो से भरा वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि चालक समेत 7 लोग घायल हो गए।
यह हादसा पौड़ी गढ़वाल जिले के टेका मोटर मार्ग पर हुवा। एक मैक्स वाहन जो कठूड गांव में शादी समारोह से लौट रहे लोगो को लेकर डाडानागराजा के लसेरा गांव जा रहा था। पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर दूर टेका रोड पर ट्रक को पास देते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में अशोक कुमार (50) की मौके पर ही मौत हो गई। अशोक कुमार शिक्षक थे, जो यूपी के बिजनौर जिले के इस्लामपुर गांव के रहने वाले थे। अशोक कुमार प्राथमिक विद्यालय लसेड़ा में तैनात थे। जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है। जिनका जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी थी। पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर शव को खाई से बाहर निकाला गया। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।