Breaking News

यहाँ अब बच्चे नहीं उगते… बंजर खेत, खण्डहर मकान …

कल हमने धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया था … तीन बच्चों ने प्रवेश लिया.. तो सोचा आज साथियों के साथ पास के गाँवों में घूमघाम लिया जाय. ताकि पता तो चले कि बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं।

दस वर्ष पहले यहाँ आया था… तब से, जब भी समय मिलता है, गाँवों में घूम आता हूँ.. दस वर्ष पहले हमारे स्कूल में 165 विद्यार्थी थे… वर्ष दर वर्ष.. तमाम धूमधाम के बावजूद, संख्या घटती ही जा रही है… पिछले सत्र में 90 बच्चे थे, इस बार 65 हो सकते हैं। सबसे पास के गाँव का प्राथमिक स्कूल बंद हुए चार वार्ष हो गए, बाकी गाँवों में भी जल्दी ही बंद हो जायेंगे, ऐसी उम्मीद है।

जिन गाँवों में कभी जीवन खिलखिलाता था, आँगन भरे रहते थे, खेतों-बगीचों में हरियाली हुआ करती थी.. वे अब बेजान–रूखे होते जा रहे हैं। जब भी जाता हूँ, किसी एक और मकान में नया ताला लगा पाता हूँ… जिन मकानों में जंक लगे पुराने ताले हैं, उनकी दीवारों की दरार चौड़ी होती नजर आती है, दरकती छत कुछ और नीचे खिसक जाती है। पिछले वर्ष पास के गाँव में एक मृत्यु हुई, तो अर्थी को कन्धा देने के लिए कोई जवान मौजूद न था।

मजे की बात यह है कि हर गाँव में, हर बार ही एक नया शिलापट नजर आता है… जनप्रतिनिधि द्वारा किये गए विकास कार्य का इतिहास बताने के लिए.. बेशुमार ग्राम- ब्लाक -जिला-राज्य-राष्ट्रीय विकास योजनाओं के बावजूद गाँव खंडहर कैसे हो गए… कोई नहीं जानता… वार्ड से लेकर ब्लाक-जनपद- विधानसभा-संसद तक एकमात्र जुझारू संघर्षशील-ईमानदार-विकास के लिए समर्पित जनप्रतिनिधियों की भरी पूरी फ़ौज होने के बाद भी अगर खेत-खलिहान उजड़ रहे हैं, तो इसका कारण किसी को नहीं पता। किसी को नहीं पता अंतिम आदमी के विकास के लिए चौबीस घंटे काम करने वाले ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों के होने के बावजूद गाँव का अंतिम व्यक्ति कब कैसे और क्यों गाँव छोड़ गया ?

मैं अक्सर स्कूल में अपने साथियों को कहता हूँ कि ढाई-तीन वर्ष बाद जब मैं रिटायर होऊंगा तो मेरी विदाई के लिए शाल खरीदते समय आठ दस ताले भी खरीद लेना… स्कूल बंद करते समय लगाने के लिए…और अपने रिटायर होने के लिए कोई और विभाग तलाश कर लेना। इस बात पर अगर किसी को हँसी आती है, तो समझ लीजिये कि हंसने वाला दुनिया का सबसे क्रूर इंसान है…

कहानियों में पढ़ा था कि किसी समय राजा लोग अपने राज्य की जनता का हाल जानने के लिए वेश बदल कर घूमा करते थे… हाल जानते ही वेश त्याग कर अपने असली रूप में आ जाते थे। अब अगर लोकतंत्र के राजा वेश बदल कर इन गाँवों में आयें, तो यकीन करिए वे जिन्दगी भर अपना असली चेहरा खुद भी देखना पसंद नहीं करेंगे… देखते ही आईने दरक जायेंगे… शीशे चटख जायेंगे…

 

साभार
मुकेश प्रसाद बहुगुणा

लेखक के बारे में-
(लेखक राजकीय इंटर कॉलेज मुंडनेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में राजनीति विज्ञान के शिक्षक है और वायु सेना से रिटायर्ड है। मुकेश प्रसाद बहुगुणा समसामयिक विषयों पर सोशल मीडिया में व्यंग व टिप्पणियां लिखते रहते है।)

Check Also

high court

निकाय चुनाव आरक्षण मामला में सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

नैनीतालः उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन एकलपीठ ने बीते 10 जनवरी को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की …