Breaking News
Accident logo
Accident logo

अल्मोड़ा- (बड़ी खबर): सड़क हादसे में युवक की मौत.. एक की हालत गंभीर

अल्मोड़ा। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराया। बाइक सवार दो युवकों में से एक कि मौत हो गयी। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुवी है। घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

घटना बीती देर शाम की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे पर बणेसी गधेरा के पास बाइक संख्या- यूके 07 डब्ल्यू 1067 अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा पड़ी। हादसे में गरगूंठ, अल्मोड़ा निवासी मुकेश बिष्ट (26) पुत्र उमेश सिंह बिष्ट व उसका दोस्त गौरव बिष्ट पुत्र बलवंत सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो पड़े।

सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक नितिन गिरवान व सुरेंद्र सिंह बिष्ट तथा रानीखेत कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को रानीखेत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल गौरव का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी काम से शुक्रवार को रानीखेत गए थे। देर शाम वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुवा है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …