अल्मोड़ा। कर्नल मनोज कुमार कांडपाल ने शनिवार को सोबन सिंह जीना परिसर में 24 यू.के. बालिका वाहिनी के एनसीसी कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडम आफिसर मेजर अनीता जेठी व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह भी मौजूद रही।
कमान अधिकारी कर्नल एम.के कांडपाल ने कैडट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही सभी कैडट्स से जीवन में एकता व अनुशासन का पालन करने की अपील की।
इस दौरान ए.एन.ओ.ले. डॉ. ममता पंत ने कहा कि सभी कैडट्स वर्तमान में बेहतरीन कार्य कर रहे है। उन्होंने सभी कैडट्स से अपील की पूर्ण निष्ठा भाव से लक्ष्य के साथ कार्य करने की अपील की। साथ ही कैडट्स के कार्यो की सराहना करते हुए उनके भविष्य की कामना की। इस अवसर पर 24 यूके बालिका वाहिनी के सभी कैड्टस उपस्थित थे।